- नरेंद्र मोदी पर लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति करने में टालमटोल करने का आरोप लगाया
- बोले- देश की जनता से विश्वासघात हो रहा, इस सरकार की लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति करने की मंशा नहीं
Dainik Bhaskar
Dec 02, 2018, 03:31 AM IST
नई दिल्ली. प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने ऐलान किया है कि लोकपाल को लेकर वह 30 जनवरी से फिर आंदोलन करेंगे। इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति करने में टालमटोल करने का आरोप लगाया।
अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को शनिवार को लिखे पत्र में कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है, इसलिए मेरे गांव रालेगण सिद्धि में मैं मजबूर हो कर आंदोलन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश की जनता से विश्वासघात हो रहा है। इस सरकार की लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति करने की मंशा नहीं है।