शंकर ने 80 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि अय्यर ने 54 गेंदों पर पांच चौके जड़े. उनके अलावा इशान किशन ने 47, कप्तान मनीष पांडे ने 42, शुभमन गिल ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 24 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड-ए की ओर से हेमिश बेनेट और लोकी फग्र्यूसन ने दो-दो जबकि डग ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिए.
Vijay Shankar leads India A to victory in impressive fashion with 87*. Finishing 311/6 with an over to go chasing New Zealand A’s 308. India A one up in the the three match series. Video scorecard | https://t.co/m8p3iLIeUV #NZAvINDA pic.twitter.com/eQyXau2yxG
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 7, 2018
इससे पहले, मेजबान टीम ने जेम्स नीशम (नाबाद 79), हेमिश रदरफोर्ड (70) और टिम शिफर्ट (59) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा किया. इंडिया-ए की ओर से सिद्धार्थ कौल को दो और खलील अहमद, नवदीप सैनी और कृष्णप्पा गौतम को एक-एक विकेट मिले. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच नौ दिसंबर को खेला जाएगा.