
प्रियंका चोपड़ा
Updated: February 14, 2019, 2:31 PM IST
प्रियंका की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. प्रियंका ने बताया कि उस दौरान का ये सबसे फनी हैशटैग था. साथ ही प्रियंका ने बताया कि भारत में रिश्तों का बहुत महत्व है और शायद इस लिए ये हैशटैग बना होगा. देसी गर्ल ने शो के होस्ट को जीजू का मतलब भी बताया. उन्होंने होस्ट को बताया की जीजू का मतलब ब्रदर-इन-लॉ होता है. यानी भारत का कोई भी होता है तो उनके लिए निक अपने हैं.
प्रियंका के बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो बहुत जल्द वो ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
और भी देखें
Updated: February 13, 2019 06:38 PM ISTजब प्रियंका के ग्रीन रुम से शुरु हुआ शो, देखें वीडियो