
रणवीर सिंह और राखी सावंत
Updated: February 14, 2019, 3:43 PM IST
लेकिन अब राखी सावंत इन दिनों रणवीर सिंह के साथ काफी चर्चा में हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के चैट शो पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की. इसी बातचीत में राखी सावंत को लेकर उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया.
दरअसल, जब इस शो के दौरान रणवीर ने होस्ट से पूछा कि इस शो का सबसे बुरा गेस्ट कौन था? इस बात पर कोमल ने राखी सावंत का नाम लिया. राखी का नाम सुनकर रणवीर ने कहा, ‘वो तो रॉकस्टार है’ और फिर राखी को आई लव यू बोल दिया. जिसके बाद अब राखी भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने रणवीर सिंह के नाम का टैटू बनवा लिया.
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने सीने पर रणवीर सिंह के नाम का टैटू बनवा रखा है. राखी सावंत की ये तस्वीर देखने के बाद दीपिका का क्या रिएक्शन होगा ये तो आप समझ ही रहे होंगे. बहरहाल वहीं कुछ लोगों का कहना है कि राखी ने ये सब एक बार फिर पब्लिसिटी के लिए किया है.एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
और भी देखें
Updated: February 14, 2019 03:23 PM ISTइस एक्ट्रेस के साथ रेस लगाते दिखे तैमूर वायरल हुआ वीडियो