एमएसके प्रसाद ने माना कि पंत और शंकर ने बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. प्रसाद के हवाले से क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ ने लिखा, “निश्चित रूप से पंत रेस में हैं. उन्होंने चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जो कि एक अच्छी चीज है. पिछले एक साल में खेल के सभी फॉर्मेट में पंत का प्रदर्शन दमदार रहा है. हमें महसूस हुआ कि उन्हें परिपक्व होने की जरूरत है, इसलिए हमने उन्हें इंडिय-ए की हर संभव सीरीज में शामिल किया.”
विजयशंकर के बारे में बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा, “विजय शंकर को जितने भी मौके मिले उनमें उन्होनें दर्शाया कि उनके पास इस स्तर पर खेलने की क्षमता है. हम पिछले दो सालों से इंडिया-ए के विभिन्न दौरों के जरिए उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें ये देखना होगा कि वह टीम में किस तरह फिट बैठेंगे.
रहाणे पर उन्होंने कहा, “घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वह वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में शामिल हो सकते हैं.”गौरतलब है कि रिषभ पंत की बैटिंग स्टाइल को देखते हुए कई एक्सपर्ट उन्हें टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, हालांकि टीम में पहले ही दो विकेटकीपर (धोनी और कार्तिक) होने की वजह से उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है. विजय शंकर और रहाणे को टीम में शामिल करने के लिए भी यहीं स्थिति है कि दोनों को शामिल किया जाए तो किसकी जगह पर.
ये भी पढ़ें: ICC T20 Ranking में कुलदीप यादव ने हासिल किया बड़ा मुकाम
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स