
मैट रेन्शॉ ने 273 गेंदों में 345 रन की पारी खेली.
Updated: December 2, 2018, 12:40 PM IST
इसके साथ ही उनके नाम इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड हो गया है जो उनके पहले यह रिकॉर्ड वेड टाउनसेंड के नाम था. टाउनसेंड ने साल 2009-10 में 311 रन की पारी खेली थी. अपनी इस शानदार पारी के साथ रेनशॉ के कुल रन चार पारियों में 611 हो गए हैं और इस दौरान उनका औसत 611 का रहा है. वैसे वह शेफील्ड शील्ड में खासे खराब फॉर्म से गुजरे थे और वह 8 पारियों में सिर्फ 158 रन ही जोड़ पाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था.
रेन्शॉ ने साल 2016 में 20 साल की उम्र में अपनी सरजमीं पर ही द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वह अपना आखिरी टेस्ट इसी साल द. अफ्रीका के खिलाफ मार्च में उस दागी सीरीज में खेले थे. वह अपनी टीम का आखिरी टेस्ट असाइनमेंट नहीं खेल सके थे क्योंकि उस समय वह चोटिल चल रहे थे. अब उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नकार दिया गया है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में विक्टोरिया के ओपनर मार्कस हैरिस डेब्यू करेंगे. हैरिस ने शेफील्ड शील्ड में दमदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने 5 मैचों में 501 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया जाते ही जसप्रीत बुमराह ने दिखाया यॉर्कर का जादू, बल्लेबाज को ऐसे किया बोल्ड
और भी देखें
Updated: December 01, 2018 05:20 PM ISTकरीब डेढ़ महीने के बाद केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक