
फोटो साभार: Twitter
Updated: December 2, 2018, 8:12 PM IST
इस दौरान ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े. यह इसलिए भी हुआ क्योंकि भारतीय कप्तान ने अपने दो बेहतरीन गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आक्रमण से बाहर रखा था. लेकिन बीच के ओवरों में टीम इंडिया ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के 356/6 आउट कर दिए. ऐसे में उम्मीद थी कि उन्हें जल्दी ही समेट दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और उन्होंने 544 का स्कोर खड़ा कर दिया. वैसे इस मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह से बहुत कम गेंदबाजी करवाई गई और उन्होंने सिर्फ 1.1 ओवर डाले.
Jasprit Bumrah cleans up the final CA XI wicket. All out for 544, a lead of 183.
Scorecard: https://t.co/bRjvo3LvLP #CAXIvIND pic.twitter.com/4cmRhPLEOX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2018
लेकिन इसी दौरान वह एक्स-फैक्टर साबित हुए. उन्होंने जो सातवीं गेंद फेंकी उस पर जैक्सन कॉलमन को एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया. यह पुछल्ले बल्लेबाज का विकेट था जो करीब 80 गेंदों से ढटे पड़े थे. ऐसे में बुमराह ने आते ही उन्हें आउट करे पवेलियन भेज दिया और ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी.
ये भी पढ़ें: भाई नाथन की मौत की अफवाह उड़ने पर ब्रैंडन मैक्कलम ने खोया आपा, कहा- जरूर ढूंढूंगा उसे
और भी देखें
Updated: December 02, 2018 04:07 PM ISTशाहिद अफरीदी ने ठोके 17 गेंदों में 59 रन, लगाए 7 छक्के