
हैरिस ने 57 गेंदों पर 26 रन बनाए.
Updated: December 7, 2018, 7:08 PM IST
इससे पहले टीम इंडिया को 250 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन उनकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने उनके ओपनर एरन फिंच को बोल्ड कर दिया. दरअसल, फिंच ऊपर पिच हुई गेंद पर आगे आकर शॉट खेलने गए. चूंकि वह गेंद की लाइन मे नहीं थे इसलिए गेंद स्टंप्स में घुस गई और जिस अंदाज में स्टंप्स बिखरे वह शानदार था. वैसे इस विकेट के बाद विराट कोहली खासे चार्ज नजर आए और जमकर जश्न मनाया.
Marcus Harris is off the mark in Test cricketWatch LIVE on Fox Cricket &
join our match centre: https://t.co/uRNHchCqYw #ausvind pic.twitter.com/xmaL0ZZ2qR— Fox Cricket (@FoxCricket) December 7, 2018
एडिलेड टेस्ट का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और टीम इंडिया पहले दिन 9 विकेट पर सिर्फ 250 रन ही बना पाई. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की लाज बचाई, जिन्होंने अपने करियर का 16वां शतक लगाया. उन्होंने 246 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली.
और भी देखें
Updated: December 06, 2018 04:15 PM ISTएडिलेड टेस्ट: पहले दिन रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, पुजारा ने शतक लगाकर बचाई लाज!