अजय नाबाद 267 रन की पारी खेलकर डेब्यू के दौरान प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गये. उनकी यह नाबाद पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो पहले मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार के नाम था जिन्होंने 1994 में फरीदाबाद में हरियाणा के खिलाफ 260 रन बनाये थे.
मजूमदार ने ट्विटर पर इस युवा बल्लेबाज को बधाई दी. अजय ने 345 गेंद का सामना करते हुए पारी में 21 चौके और पांच छक्के जमाये, जिससे मध्यप्रदेश ने हैदराबाद के पहली पारी में 124 रन के जवाब में चार विकेट पर 562 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की.
Would like to congratulate the youngster on this achievement. What an Effort. Records r meant to be broken, n I’m glad that the record stays in the ‘Country’.😉 well done to Ajay. Enjoy the moment.! https://t.co/c1lqiqndDd
— Amol Muzumdar (@amolmuzumdar11) December 8, 2018
मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने फिर रोहेरा को भेंट देते हुए हैदराबाद को दूसरी पारी में 185 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने पारी और 253 रन से शानदार जीत दर्ज की.
बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिये जश्न मनाने का एक और कारण यह भी है कि वह मध्यप्रदेश के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये, इस तरह उन्होंने जेपी यादव की 265 रन की पारी को पीछे छोड़ा है.