Skin Care
oi-Divya Sahu

Alcoholic Drinks for Skin Care: खूबसूरती बढ़ा सकते हैं ये Alcoholic ड्रिंक्स, जानें कैसे? | Boldsky
शराब पीना या नहीं, ये सबका अपना निजी फैसला है। कुछ लोग हैं जो ड्रिंक्स के बिना अपनी साप्ताहिक छुट्टियों के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी पार्टी में जाकर भी सोबर रहते हैं। वो शराब से कोसों दूर रहते हैं।
ज़्यादा शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में सभी जानते हैं। ये किस तरह से शरीर और खासतौर से लिवर को नुकसान पहुंचाता है, इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। मगर वहीं कुछ अल्कोहलिक ड्रिंक्स ऐसे हैं जो सही मात्रा में लिए जाने पर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
जानना चाहते हैं ऐसी कौन सी अल्कोहलिक ड्रिंक्स हैं जिसे पीने या फिर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को फायदा हो सकता हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल।

बियर
आपने बियर से जुडी कई बातें सुनी होंगी, जिनमें सबसे मशहूर है कि ये बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। आपको बता दें कि ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ये आपकी त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और फिर उसकी क्लींजिंग करके नॉरिश करता है। बियर में मौजूद विटामिन्स त्वचा के एक्ने को भी नियंत्रित करते हैं।

वाइन
आपको यक़ीन हो या नहीं, मगर वाइन आपको जवां बनाये रखने में मदद करता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो एजिंग से लड़ते हैं और कोलाजन को रिस्टोर करते हैं। इतना ही नहीं, वाइन एलास्टिक फाइबर को मेन्टेन करता है जिससे त्वचा में लचीलापन बना रहता है।
Most Read:सैगी पलकों से सिर्फ 2 मिनट में पाएं छुटकारा

जिन
जिन को तैयार करने के लिए जूनिपर बेरीज़ का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसे एक अलग फ्लेवर मिलता है। इसे सुपर फ़ूड भी कहा जाता है जो आपके चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और आप यंग लगते हैं।

वोडका
अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान हो गयी हैं तो आपको सिर्फ वोडका से अपना चेहरा धोने की ज़रूरत है। ये नेचुरल एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है। साथ ही, ये पोर्स को टाइट करता है और त्वचा से किसी भी तरह के इन्फेक्शन को दूर करता है।
Most Read:रंगत साफ़ करने से लेकर एक्ने तक में फायदेमंद है चावल का आटा

रम
यूं तो रम को सर्दियों की ड्रिंक मानी जाती है लेकिन ये लोगों के बीच अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों की वजह से पसंद की जाती है। अगर आपकी त्वचा पर पिम्पल्स निकलते रहते हैं तो रम की मदद से उनका उपचार करें। ये बैक्टीरिया से लड़ने में आपकी सहायता तो कर सकता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी त्वचा के लिए काफी स्ट्रॉन्ग हो सकता है। इस वजह से आप इसे पानी या फिर गुलाब जल के साथ 1:2 के अनुपात में मिश्रण बना कर प्रभावित जगह पर लगाएं। आप सिर्फ पांच मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।