
1. टूथपेस्ट का स्वाद
अापने कई दफा देखा होगा कि आपका बच्चा ब्रश करने से इंकार कर देता है। इसके पीछे का कारण हो सकता है कि उसे टूथब्रश से दर्द होता है या फिर वो शांत ही नहीं रहना चाहता है। ज़्यादातर मौकों पर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे को टूथपेस्ट का टेस्ट पसंद नहीं आता है। उसके सेंसिटिव टेस्ट बड्स को टूथपेस्ट का मिंट टेस्ट तीखा लगता है और वो मीठा टेस्ट ही पसंद करता है।
आप अपने बच्चे के लिए ऐसे टूथपेस्ट का चुनाव करें जो रिफ्रेशिंग हो लेकिन उसका स्वाद फलों का हो। मार्किट में आपको आसानी से स्ट्रॉबेरी, बबल फ्रूट आदि टेस्ट के टूथपेस्ट मिल जाएंगे। इन टूथपेस्ट की खुशबू बच्चों को खूब भाएगी और उनका ब्रश करने का अनुभव भी अच्छा होगा।
Most Read:टूथपेस्ट के ये हैक्स आपके रोज़मर्रा के काम को कर देगा आसान

2. फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट
आपने ये सुना होगा कि बच्चों के लिए फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट अच्छा नहीं होता है, लेकिन अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ये कहता है कि बच्चों का पहला दांत आने के बाद से ही बिल्कुल थोड़ी मात्रा में इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें और इस बात का ख्याल रखें कि बच्चा उसे थूक कर बाहर निकाल दे। फ्लोराइड एक मिनरल होता है जो बच्चों के दांतों को मज़बूत बनाता है। ये बच्चे के लिए ज़रूरी भी होता है क्योंकि शुरुआत में आने वाले दूध के दांत कमज़ोर और नाज़ुक होते हैं।
आप ऐसे टूथपेस्ट का चयन करें जो क्लिनिकली तौर पर जर्म्स खत्म करने और दांतों को मज़बूत बनाने के लिए सही हों। टूथपेस्ट ऐसा हो जो आपके बच्चे के दूध के दांतों की ज़रूरत को ध्यान में रख कर तैयार किया गया हो और जो दांतों के कमज़ोर इनामेल को कैविटी से बचाए।

3. बच्चों के लिए आकर्षक होना चाहिए टूथपेस्ट
बच्चों के रोज़मर्रा के कामों को अगर कहानियों से जोड़ दिया जाए तो उनकी दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है। बच्चों के लिए आप भी थोड़ा क्रिएटिव हो जाएं। आप ऐसे टूथपेस्ट को चुनें जिसके ट्यूब पर कोई कैरेक्टर या फिर कोई चित्र बना हो। इससे आप उससे जुड़ी कोई कहानी सुना सकते हैं। बार्बी, स्पाइडरमैन या फिर कोई भी दूसरा कार्टून का पात्र आपके बच्चे के ब्रश करने के समय को मज़ेदार बना देगा। इसके अलावा टूथपेस्ट का फ्रूट फ्लेवर भी उन्हें पसंद आएगा। इन सब बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपका बच्चा ब्रश करने के लिए कभी इंकार नहीं करेगा।
आप इस बात को ध्यान में रखें कि बच्चे के दांतों को मज़बूत बनाना ही आपका लक्ष्य नहीं है बल्कि बच्चे के अंदर इस अच्छी आदत को बढ़ावा देना भी ज़रूरी है ताकि वो जीवनभर के लिए दांत साफ़ करने की आदत को अपनाए।
Most Read:इन टिप्स से सर्दी में स्किन को ड्राई और लाल होने से बचाएं